रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग के फिर सचिव बने अजीत कुमार सिन्हा 
 

Report: Kamlakant Pandey
 

रोटरी क्लब कंकड़बाग पटना का ग्यारहवा स्थापना दिवस सह मंडलाध्यक्ष का आधिकारिक भ्रमण सम्पन्न हुआ. पटना के एक होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में साल 2023-24 के लिए रोटेरियन रवि शेखर सिंह को अध्यक्ष एवं रोटेरियन अजीत कुमार सिन्हा को सचिव का भार दोबारा सौंपा गया. इसके पहले भी वहीं सचिव पद पर आसीन थे. रोटरी इन्टरनेशनल मंडल-3250 के मंडलाध्यक्ष से शिव प्रकाश बागरिया एवं मंडल की प्रथम महिला रोटेरियन रंजना बागरिया की गरिमामयी उपस्थिति में यह सम्पन्न हुआ. आगत अतिथियों का स्वागत रोटरी क्लब कंकड़बाग के अध्यक्ष डा० राकेश प्रसाद ने किया जबकि स्थानीय तारा स्कूल के छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया.

रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष (2022-23) रोटेरियन शम्भुनाथ सिंह द्वारा पूर्व साल में किए गये कार्यों की विवरणी जबकि नये अध्यक्ष (23-24) से रवि शेखर सिंह ने वर्तमान सत्र में किए जाने वाले कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला. सचिव रोटेरियन अजीत कुमार सिन्हा ने क्लब की ड्रीम प्रोजेक्ट, "से नो टू प्लास्टिक, स्वास्थ्य एवं आई कैम्प का आयोजन, वृक्षारोपण, जाड़े में कम्बल वितरण, रक्तदान, साक्षरता, निर्धन छात्रों को आर्थिक सहायता, आक्सीजन सिलिन्डर, बैंक आदि सेवा कार्यों की विवरणी प्रस्तुत की.

कार्यक्रम का संचालन क्लब की पूर्व अध्यक्षा रोटेरियन डा. दीप्ती सहाय ने किया. उक्त अवसर पर तीन नये सदस्यों "डा सुषमा, आशीष एवं आनन्द को रोटरी क्लब कंकड़बाग परिवार में शामिल किया गया. इस अवसर पर जरूरतमंद महिलाओं को उनके जीवन यापन के लिए दो सिलाई मशीन दिए गये तथा एक निर्धन छात्र को उसके शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता के तौर पर साढ़े सात हजार का चेक प्रदान किया गया.

पटना के मंडलाध्यक्ष रोटेरियन एस पी बागरिया ने अपने सम्बोधन में रोटरी क्लब कंकड़बाग के कार्यों की सराहना की तथा मंडल- 3250 के सत्र 23-24 के योजनाओं को साझा किया. क्लब के द्वारा उक्त अवसर पर एक स्मारिका का विमोचन किया गया जिसे पूर्व अध्यक्षा रोटेरियन मधु प्रकाश एवं मंडलाध्यक्ष एस पी बागरिया के कर कमलों द्वारा किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन सुधांशु प्रकाश एवं चयनित कार्यकारी अध्यक्ष रोटेरियन राज किशोर सिंह की मदद से मंडलाध्यक्ष द्वारा किया गया. धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्षा रोटेरियन मधु प्रकाश ने करते हुए उपस्थित सबों के प्रति आभार व्यक्त किया. उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटेरियन नितेश मिश्रा, डा० रूपाश्री जमुआर, डा शंकर नाथ, किरण कुमारी, बलराम श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया. पूर्व मंडलाध्यक्ष रोटेरियन डा. चिरंजीव खण्डेलवाल, डा. बिन्दू सिंह, गोपाल खेमका आदि की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया.