सीतामढ़ी में जानकी मंदिर का शिलान्यास करेंगे अमित शाह, विकास और आस्था का संगम
Sitamarhi: बिहार के सीतामढ़ी जिले में 8 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा होने जा रहा है, जो धार्मिक भावना, सांस्कृतिक गौरव और राजनीतिक रणनीति का संगम माना जा रहा है। इस दौरान वे पुनौरा धाम में जानकी मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखेंगे।
अयोध्या जैसी भव्यता, सीतामढ़ी में माँ सीता का मंदिर
पुनौरा धाम को माता सीता की जन्मस्थली माना जाता है, और यहां भव्य मंदिर की मांग लंबे समय से की जा रही थी। अब यह सपना हकीकत बनने जा रहा है। मंदिर उत्तर भारतीय नागर शैली में बनेगा, जैसे अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है। इसमें सफेद संगमरमर और लाल बलुआ पत्थर का इस्तेमाल होगा, और जानकी माता की सुंदर प्रतिमा प्रतिष्ठित की जाएगी। गर्भगृह और शिखर को खास डिज़ाइन दिया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को दिव्यता का अनुभव हो।
विकास की सौगात भी मिलेगी मिथिला को
अमित शाह सिर्फ मंदिर शिलान्यास ही नहीं करेंगे, बल्कि वे कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत भी करेंगे। इनमें शामिल हैं:
- सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रोड से पुनौरा धाम को जोड़ने वाली सड़कें
- धार्मिक-सांस्कृतिक गलियारे
- पेयजल और पर्यटन योजनाएं
इन योजनाओं का मकसद मिथिलांचल को धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करना है।
चुनावी नजरिए से भी अहम है यह दौरा
यह दौरा सिर्फ धार्मिक या विकास से जुड़ा नहीं है, बल्कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए की रणनीति का हिस्सा भी माना जा रहा है। राम मंदिर की तरह जानकी मंदिर का एजेंडा हिंदुत्व और सांस्कृतिक पहचान को सामने लाकर बीजेपी के परंपरागत वोट बैंक को फिर से मजबूत करने की कोशिश है।