सीतामढी के पुनौरा धाम में बनेगा भव्य जानकी मंदिर, 8 अगस्त को अमित शाह करेंगे शिलान्यास, मुख्यमंत्री नीतीश ने लिया तैयारियों का जायजा।
माता सीता के गर्भगृह में मुख्यमंत्री ने की पूजा
निरीक्षण की शुरुआत माता सीता के गर्भगृह से हुई, जहां मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना, धूप-दीप जलाकर लोकमाता जानकी को नमन किया। इसके बाद उन्होंने शिलान्यास स्थल का दौरा कर कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की।
हर व्यवस्था हो दुरुस्त: मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री ने आयोजन की हर बारीकी को लेकर अफसरों को साफ निर्देश दिए कि, यह केवल कोई कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक अस्मिता का प्रतीक है। इसकी **भव्यता में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
मुख्यमंत्री ने जिन प्रमुख बिंदुओं पर विशेष ज़ोर दिया, वे थे:
- पंडाल की मजबूती
- वीआईपी मंच की व्यवस्था
- श्रद्धालुओं की आवाजाही और पार्किंग
- सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के ठोस इंतज़ाम
- 11 पवित्र नदियों के जल से होगी आधारशिला
8 अगस्त को होने वाला यह शिलान्यास खास होगा क्योंकि देश की 11 पवित्र नदियों का जल लाकर मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी। यह आयोजन धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक एकता का राष्ट्रीय प्रतीक बनने जा रहा है।
कौन-कौन रहे मौजूद?
निरीक्षण के दौरान प्रमुख जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे, जिनमें शामिल हैं:
- जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी
- भवन निर्माण मंत्री संजय झा
- सांसद लवली आनंद
- पूर्व सांसद आनंद मोहन
- शिवहर विधायक चेतन आनंद
- साथ ही प्रशासनिक अधिकारी और इंजीनियरिंग टीमें
-
मुख्यमंत्री का वादा: पुनौरा धाम बनेगा सांस्कृतिक केंद्र
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुनौरा धाम के समग्र विकास का संकल्प जताते हुए कहा, यह मंदिर आने वाली पीढ़ियों के लिए धार्मिक चेतना और सांस्कृतिक पहचान का केंद्र बनेगा। राज्य सरकार इसके समर्पित विकास के लिए प्रतिबद्ध है।