एडिट कर महिला की अश्लील फोटो बनाई फिर वायरल की, 2 पुलिसकर्मियों सहित 3 लोगों पर FIR

 

पटना के राजीव नगर थाने में एक महिला ने दो सिपाही धीरज कुमार और नीरज कुमार सहित 3 लोगों पर FIR दर्ज कराई है। महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसके फोटो एडिट कर अश्लील फोटो बनाए और वायरल कर दिए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

राजीव नगर थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि 'महिला ने अपने फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसको वायरल करने का आवेदन दिया। इसके बाद 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों में दो जिला बल के सिपाही धीरज कुमार और नीरज कुमार हैं। वहीं तीसरे आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। महिला ने आरोपियों को सजा नही मिलने की स्थिति में आत्महत्या करने की बात कही है।

महिला ने आवेदन में बताया है कि 'उसने अपने एक मुंहबोले सिपाही भाई के साथ फोटो लिया था। वह फोटो आरोपियों के हाथ लग गई। आरोपियों ने फोटो को एडिट कर अश्लील बनाकर उसे वायरल कर दिया। इसकी जानकारी मुझे रविवार को हुई। इसके बाद मैं काफी परेशान हो गई। मैं डिप्रेश भी रहने लगी।' राजीव नगर थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि 'पुलिस जांच कर रही है। पुलिस महिला के मुंहबोले भाई से भी पूछताछ कर रही है। वहीं तीसरे आरोपी की भी पहचान की जा रही है।'