आरा में आनंद मोहन पत्रकारों पर भड़के, धक्का मारते हुए कहा- चलो हटो, बंद करो कैमरा 

 

आरा में गुरूवार को पूर्व सांसद आनंद मोहन अचानक पत्रकारों पर भड़क गए. आनंद मोहन ने पत्रकार के माइक पर हाथ मारा. उसे कैमरा बंद करने तक की धमकी दे डाली. दरअसल आनंद मोहन गुरुवार को जनसंवाद समारोह में पहुंचे थे. यहां वो कार्यक्रम का संचालन सही तरीके से नहीं होने पर भड़क गये. 

आपको बता दें कि आरा स्थित नागरिक प्रचारिणी सभागार में पूर्व सांसद आंनद मोहन गुरूवार को जनसंवाद सह सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. जहां कार्यक्रम का संचालन सही तरीके से नहीं होने पर वो मंच पर ही भड़क गए और बीच में ही कार्यक्रम को छोड़कर बाहर निकल गए. अब बाहर उनके समर्थक उनको मनाने की कोशिश कर रहे थे. वहां कुछ पत्रकार भी मौजूद थे. वो इसे कवर कर रहे थे. तभी आनंद मोहन भड़क गए. उन्होंने मीडिया कर्मियों भड़ास निकालते हुए कैमरा बंद करने की धमकी देने लगे. इसके बाद समर्थकों के मनाने पर आनंद मोहन माने और फिर मंच पर लौटे. मंच से आनंद मोहन ने कहा कि मैं अमित शाह से नहीं डरता हूं. जब डर गया तो आनंद मोहन कैसा. मैं राजपूत हूं. किसी से नहीं डरता. बिस्तर जेल में छोड़कर आया हूं.