आंगनबाड़ी सेविकाओं ने आरजेडी प्रदेश कार्यालय के बाहर जमकर किया प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, वाटर कैनन का भी किया प्रयोग 
 

 

बिहार में अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रही आंगनबाड़ी सेविका ने गुरुवार को आरजेडी प्रदेश कार्यालय को घेर लिया. हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के ऊपर लाठीचार्ज कर दिया. जिसके बाद वहां अफरा- तफरी मच गई.  

आपको बता दें कि आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रही हैं। बीते दिन आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पटना के गोलंबर, आर ब्लॉक और डाक बंगला चौराहा पर प्रदर्शन किया था. आंगनबाड़ी सेविकाओं को वहां से हटाने के लिए पुलिस द्वारा वाटर कैनन का प्रयोग किया गया. आंगनबाड़ी सेविकाएं विधानसभा घेराव करने के लिए निकली थीं. अपनी मांगों को लेकर डेढ़-दो महीने से ये लोग हड़ताल पर हैं. आंगनबाड़ी सेविकाओं ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है. 

वहीं गुरुवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जन्मदिन को लेकर राजद प्रदेश कार्यालय में तैयारियां चल रही थी। इसी बीच बड़ी संख्या में आंदोलनकारी सेविका-सहायिका अपनी मांगों को लेकर राजद प्रदेश कार्यालय के पास जमा हो गईं और हंगामा करने लगी. जिसके बाद पुलिस द्वारा उनपर लाठीचार्ज किया गया. उनके ऊपर वाटर कैनन का प्रयोग किया गया.