ARA NEWS : तेज रफ्तार बस ने 3 को रौंदा, समोसा खाने जा रहे थे तीनों दोस्त

 

भोजपुर में मंगलवार रात एक बस ने बाइक से जा रहे तीन युवकों को रौंद दिया। इनमें 2 भाई और तीसरा दोनों का दोस्त था। धक्का मारने के बाद बस ने छोटे भाई को 200 मीटर तक घसीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोस्त की इलाज के दौरान जान चली गई। बड़े भाई की हालत गंभीर है।

मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव निवासी राज नारायण सिंह का बेटा सन्नी कुमार (18) है। और शंभू सिंह का बेटा टाइगर कुमार (22) शामिल हैं। जबकि सन्नी का बड़ा भाई गौतम कुमार (22) घायल है, उसका आरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

तीनों अपने किसी रिश्तेदार के यहां से लौट रहे थे। घर पहुंचने से पहले समोसा खाने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से बस ने टक्कर मार दी।

हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने बस में आग लगा दी। एक्सीडेंट के बाद बस के यात्री इधर-उधर भागने लगे। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव स्थित होटल के सामने की है।

वहीं सूचना पर जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार, एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह, बिहिया थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने लगे।