बेतिया जिलाधिकारी ने स्वर्गीय राय के परिजनों से मिलकर दी सांत्वना, हत्या में शामिल अपराधियों पर होगी कार्रवाई

 

बेतिया: दिनेश कुमार राय बगहा पुलिस जिला के भितहां थाना अंतर्गत गुलरिया गांव के स्वर्गीय वैभव राय के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया एवं ढ़ांढस बंधाया। परिजनों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्व0 राय की हत्या में शामिल अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। पुलिस अधीक्षक, बगहा द्वारा एसआइटी का गठन कर लगातार कार्रवाई की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था प्रभावित करने वाले चाहे वे जो भी हो, उनके विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।

बगहा पुलिस जिला के धनहां थाना क्षेत्र अंतर्गत तमकुहवा गांव में वैभव राय, ग्राम-गुलरिया, थाना-भितहां को कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, बगहा द्वारा नजदीकी थाना भितहां, पिपरासी, ठकराहां एवं नदी थाना के थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बगहा को अपने बल के साथ घटनास्थल पहुंचने हेतु निर्देश देते हुए स्वयं पुलिस अधीक्षक, बगहा द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर विधि-व्यवस्था को नियंत्रित किया गया। एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की गहराई से जांच की और एसआइटी द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
उक्त के आलोक में आज जिलाधिकारी मृतक स्व0 राय के परिजनों से मिलने उनके गांव पहुंचे मृतक के पिता, पत्नी, पुत्रों तथा अन्य नजदीकी परिजनों से वार्ता की। उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकार एवं जिला प्रशासन कानून का राज स्थापित करने हेतु दृढ़संकल्पित है। हर हाल में अपराधियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। 
दिवंगत विभव राय के पुत्र सूर्यांश राय जिनकी उम्र सत्रह साल है और दिव्यम राय है जिनकी उम्र उन्नीस साल है से बात करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोगों की उम्र काफ़ी कम है। आप लोग अभी युवा है। पुलिस-प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ अपना काम कर रही है। आप की पढ़ाई बाधित नहीं हो इसका ख्याल आप लोगों को रखना है। जीवन में ऊँचा लक्ष्य हासिल करना है। 
दिवंगत विभव राय के 86 वर्षीय पिता श्री शारदा राय से जिलाधिकारी ने कहा कि आपका बेटा बहुत सामाजिक व्यक्ति थे।प्रशासन को भी उनसे पूरा सहयोग मिलता था। मुख्यमंत्री जी हम से और एसपी साहब से बात करके इस मामले में न्याय हो इसको सुनिश्चित करने को कहा है। 
जिलाधिकारी ने स्व0 राय के पुत्रों को आगे की पढ़ाई अच्छे तरीके से करने तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और यह भी कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन परिजनों के साथ है। बिना भय के वे जीवनयापन करें।
घर के बाहर जुटे आम लोगों से जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की कोई भी जानकारी हो तुरंत स्थानीय प्रशासन को फ़ोन करके बताएँ या सीधे एसपी साहब को बताएँ। बताने वाले की पूरी जानकारी गोपनीय रहेगी। अपराधिक किसी के नहीं होते हैं।जितना जल्दी हो वह जेल के अंदर जाए यह समाज के लिए अच्छा है। 
बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बोला की 24 घंटे पुलिस यहाँ तैनात रहेगी। सुरक्षा को लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं है। एसआईटी गठित की गई है जिसे में सीनियर ऑफिसर है। बगहा की पुलिस टीम लगी हुई है। सब कुछ अभी बताया नहीं जा सकता पर परिणाम बहुत जल्दी आपके सामने होगा। लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी जानकारी अगर आप लोगों को मिले तो ज़रूर सूचित करें। जानकारी देने वाले का पूरा परिचय गोपनीय रहेगा। 
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री सुशांत कुमार सरोज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बगहा, श्री कुमार देवेन्द्र, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार, प्रशिक्षु सहायक निदेशक-सह-जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, श्री अजय कुमार सिंह सहित स्थानीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।