बागेश्वर बाबा के पटना आने से पहले महिलाओं ने नौबतपुर में निकाली कलश यात्रा, जय हनुमान और धीरेंद्र शास्त्री के लगे नारे 

 

बागेश्वर बाबा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को पटना आ रहे हैं. बागेश्वर बाबा 17 मई तक नौबतपुर के तरेत पाली मठ में रहेंगे. पांच दिनों तक यह कार्यक्रम चलेगा. उनके आगमन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. उनके आगमन से पहले महिलाओं ने नौबतपुर में कलश यात्रा निकाली गई है. महिलाओं ने रंग-बिरंगे परिधानों से सुसज्जित कलश में जल लेकर तरेत गांव हनुमंत कथा स्थल पर पहुंची. 5100 महिलाएं इस कलश यात्रा में शामिल हुई. उन्होंने प्रतिमा के नजदीक कलश के जल को रखकर जय श्री राम जय हनुमान के नारे लगाए. 

आपको बता दें कि नौबतपुर में 13 मई से 17 मई तक बागेश्वरी धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगने जा रहा है. इसे लेकर बागेश्वरी समिति की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई है. शुक्रवार की सुबह महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा का शुभारंभ नौबतपुर थाना के नजदीक टैंकर से हुई. जल भरकर महिलाएं हनुमंत कथा स्थल की ओर निकल गईं. इस दौरान जय श्री राम, जय हनुमान और धीरेंद्र शास्त्री की जय के नारों से पूरा नौबतपुर का इलाका गूंज उठा. वैसे बाबा बागेश्वर के आने को लेकर पटना से लेकर नौबतपुर तक सुरक्षा की चाक चौबंध व्यवस्था रहेगी. इतने बड़े तादाद में लोग कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री को सुनने आ रहे हैं इसे लेकर वोलेन्टियर को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया जाएगा.