भागलपुर में महिलाओं की सुरक्षित यात्रा को नई ताक़त: रेलवे स्टेशन पर बनेगा ‘पिंक बस’ का विशेष पिक-एंड-ड्रॉप पॉइंट
Bihar news: महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षित व सुविधाजनक आवाजाही को लेकर भागलपुर प्रशासन ने एक अहम पहल की है। बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम (BSRTC) की पिंक बस सेवा को और प्रभावी बनाने के लिए अब भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में महिलाओं के लिए अलग और सुरक्षित पिक-एंड-ड्रॉप पॉइंट बनाने की तैयारी शुरू हो गई है।
इस दिशा में भागलपुर जिलाधिकारी ने मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) को पत्र भेजकर रेलवे स्टेशन परिसर में पिंक बसों के ठहराव के लिए एक निश्चित स्थान चिह्नित करने का अनुरोध किया है। प्रशासन का मानना है कि स्टेशन परिसर में तय स्टॉपेज मिलने से महिलाओं और छात्राओं को बस पकड़ने या उतरने में होने वाली असुविधा समाप्त होगी और उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का भारी दबाव
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि भागलपुर रेलवे स्टेशन से होकर प्रतिदिन लगभग 59 ट्रेनें गुजरती हैं, जिनमें से 46 ट्रेनें यहां रुकती हैं और 22 ट्रेनें यहीं से प्रस्थान करती हैं। इतने बड़े पैमाने पर यात्रियों की आवाजाही को देखते हुए महिलाओं के लिए अलग, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बस स्टॉपेज की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
रेलवे और परिवहन विभाग में होगा समन्वय
इस योजना को अमल में लाने के लिए BSRTC के क्षेत्रीय प्रबंधक को रेलवे प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया है। वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी और यातायात पुलिस उपाधीक्षक को भी इस प्रक्रिया में आवश्यक सहयोग और कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है।
प्रशासन का मानना है कि यह व्यवस्था लागू होने के बाद भागलपुर में महिलाओं और छात्राओं की यात्रा न सिर्फ आसान होगी, बल्कि शहर में महिला सुरक्षा को लेकर एक सकारात्मक संदेश भी जाएगा।