आरा में ज्वेलरी शॉप के उद्घाटन पर पहुंचीं भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह, पवन-खेलारी के चुनाव प्रचार पर दिया बड़ा बयान

 

Aarah: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह रविवार को आरा शहर में एक ज्वेलरी शॉप के भव्य उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस दौरान उनके चाहने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अक्षरा सिंह को देखने और उनके साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।

पत्रकारों ने पूछा चुनावी सवाल

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जब पत्रकारों ने अक्षरा सिंह से सवाल किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अगर पवन-खेलारी चुनाव लड़ते हैं, तो क्या वह उनके लिए प्रचार करेंगी? तो अभिनेत्री ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया।

अक्षरा सिंह ने कहा, अगर मैं फ्री रही तो ज़रूर उनके लिए प्रचार करूंगी। उनके इस बयान ने वहां मौजूद लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

पवन-खेलारी और अक्षरा सिंह की बॉन्डिंग

गौरतलब है कि पवन-खेलारी का नाम भोजपुरी जगत में लंबे समय से चर्चा में रहा है और वे राजनीतिक पारी की तैयारी में माने जाते हैं। ऐसे में अक्षरा सिंह का यह बयान चुनावी गलियारे में नई चर्चाओं को जन्म दे रहा है।

प्रशंसकों में उत्साह

अक्षरा सिंह का कार्यक्रम में पहुंचना स्थानीय लोगों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं था। जैसे ही वे ज्वेलरी शॉप के उद्घाटन के लिए मंच पर आईं, लोग मोबाइल निकालकर वीडियो और फोटो बनाने लगे। फैंस ने नारेबाजी कर उनका स्वागत किया।

राजनीति और भोजपुरी सितारे

बिहार की राजनीति में भोजपुरी कलाकारों का असर हमेशा से बड़ा रहा है। मनोज तिवारी, रवि किशन, निरहुआ जैसे सितारे राजनीति में सक्रिय हैं। ऐसे में अक्षरा सिंह का यह बयान आने वाले समय में राजनीतिक समीकरणों को दिलचस्प बना सकता है।

रिपोर्ट – आकाश कुमार, आरा