महुआ को विकास की रफ्तार देने की बड़ी पहल: संजय सिंह ने गडकरी से की NH-28 फोर लेन की जोरदार मांग
Bihar news: बिहार सरकार के मंत्री श्री संजय सिंह ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर महुआ क्षेत्र के लिए एक अहम मांग रखी है। उन्होंने महुआ मोड़ (दुबटिया) से महुआ–ताजपुर मार्ग होते हुए तथा महुआ गांधी चौक से कांजी इंडा तक राष्ट्रीय राजमार्ग-28 को फोर लेन किए जाने का प्रस्ताव रखा।
मंत्री संजय सिंह ने कहा कि इस मार्ग के चौड़ीकरण से महुआ और आसपास के इलाकों में औद्योगिक, व्यापारिक और आर्थिक गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी। बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से न सिर्फ यातायात सुगम होगा, बल्कि कारोबार, रोजगार और निवेश की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।
उन्होंने यह भी बताया कि मौजूदा सड़क की क्षमता सीमित होने के कारण आए दिन जाम और दुर्घटनाओं की समस्या बनी रहती है। फोर लेन सड़क बनने से क्षेत्रवासियों को सुरक्षित, तेज और सुविधाजनक आवागमन का लाभ मिलेगा।
मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को क्षेत्र की जरूरतों और विकास संभावनाओं से अवगत कराया गया। इसे महुआ के समग्र विकास की दिशा में एक दूरदर्शी पहल माना जा रहा है, जिससे आने वाले समय में इलाके की तस्वीर बदल सकती है।