पटना से बड़ी खबर: STET-TRE 4 पर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, जल्द होगा अहम फैसला
Patna: राजधानी पटना में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की सबसे बड़ी मांग अब सरकार के दरवाज़े तक पहुँच चुकी है। अभ्यर्थी लगातार TRE-4 से पहले STET कराने की मांग उठा रहे हैं। इसी बीच शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इस पर बड़ा संकेत देते हुए कहा है कि आने वाले 8 से 10 दिनों के अंदर अहम निर्णय लिया जाएगा।
अभ्यर्थियों पर सरकार का रुख
मीडिया से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने कहा- अभ्यर्थियों की मांगों पर गंभीरता से विचार चल रहा है। एसटीईटी और टीआरई दोनों परीक्षाएं जल्द कराने की तैयारी है। अब फैसला लिया जाएगा कि STET, TRE-4 से पहले होगा या TRE-5 से पहले।
उनके इस बयान से अभ्यर्थियों में उम्मीद जगी है कि सरकार STET को लेकर सकारात्मक कदम उठा सकती है।
TRE-4 पर अपडेट
शिक्षा मंत्री ने साफ किया कि टीआरई-4 की अधियाचन जल्द ही बीपीएससी को भेज दी जाएगी और इसके बाद शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी तरीके से होगी।
TRE-5 चुनाव के बाद
सुनील कुमार ने आगे कहा कि चुनाव के बाद TRE-5 का आयोजन किया जाएगा और इसमें पदों की संख्या TRE-4 से ज़्यादा होगी। यानी अगले चरण में हज़ारों नए अवसर आने वाले हैं।
अब तक की भर्ती प्रक्रिया
विभागीय आंकड़ों के अनुसार, अब तक साढ़े दो लाख शिक्षकों को नौकरी मिल चुकी है। मंत्री का कहना है कि पारदर्शिता और मेरिट सूची के आधार पर ही नियुक्ति की गई है और भविष्य में भी इसी नियम का पालन होगा।