बिहार STF को मिली बड़ी सफलता, 5 लाख रुपए का इनामी नक्सल गिरफ्तार 

 

बिहार STF को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. STF की मोस्ट वांटेड नक्सलियों की लिस्ट में शामिल कुख्यात नक्सली रामबाबू राम उर्फ प्रहार को गिरफ्तार कर लिया गया है. रामबाबू राम पर बिहार सरकार ने 5 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है. रामबाबू राम प्रतिबंधित नक्सल संगठन भाकपा (माओवादी) का सक्रिय सदस्य है और पश्चिमी जोनल कमिटी का सचिव है. 

जानकारी के अनुसार लंबे समय से वांटेड नक्सली राम बाबू राम को पकड़ने के लिए STF की टीम योजना बना रही थी. इस बार भी इसे धर-दबोचने के लिए सारण और मुजफ्फरपुर जिले के बीच गंडक नदी के दियारा इलाके में STF की टीम ने बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया. एसटीएफ ने राम बाबू राम के साथ उसके साथी रामबाबू पासवान उर्फ धीरज को भी मौके से गिरफ्तार किया है. इसके बाद भी बिहार STF की टीम लगातार दियारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है.