दरभंगा AIIMS पर बड़ा अपडेट; 150 एकड़ जमीन का हस्तांतरण, जल्द शुरू होगा निर्माण

 

बिहार में अब बहुत जल्द नया एम्स मिलने वाला है। दरभंगा में एम्स के निर्माण के लिए केंद्र की मंजूरी मिलने के बाद आज बिहार सरकार ने 150 एकड़ जमीन का हस्तांतरण कर दिया है। सोमवार को दरभंगा एम्स के लिए बिहार सरकार ने जमीन हस्तांतरण कर दिया। सोमवार को स्वास्थ्य भवन में एम्स दरभंगा के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (सीईओ) माधवानंद कर को स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव शशांक शेखर सिन्हा ने जमीन के कागजात सौंपे।

 

वहीं इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि अभी 150 एकड़ जमीन ट्रांसफर हुई है। और बहुत जल्द बची हुई 37.31 एकड़ जमीन भी उपलब्ध करा दी जाएगी। आपको बता दें दरभंगा में शोभन के पास 200 एकड़ जमीन पर एम्स का निर्माण होना है।

 

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में बिहार सरकार को पत्र लिखकर जल्द से जल्द भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू करने को कहा था। जिसकी जानकारी देते हुए जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने ट्वीट कर इस मामले की जानकारी देते हुए कहा था कि शोभन में जल्द एम्स का निर्माण शुरू हो जाएगा

 

दरभंगा एम्स निर्माण के लिए बिहार सरकार द्वारा शोभन-एकमी बायपास के पास प्रस्तावित भूमि का सर्वेक्षण केंद्र सरकार की तकनीकी टीम कर चुकी है। और जमीन को उपयुक्त बताया था। जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस जमीन पर एम्स बनाने की मंजूरी दी थी। बिहार सरकार ने निशुल्क 150 एकड़ जमीन केंद्र ट्रांसफर की है।

 

आपको बता दें केंद्र सरकार ने वर्ष 2015-16 के आम बजट में दरभंगा एम्स निर्माण के प्रस्ताव को शामिल किया था। इसके बाद वर्ष 2020 में केंद्रीय कैबिनेट से 1264 करोड़ की लागत से 750 बेड वाले एम्स के निर्माण स्वीकृति दी गयी है।

लेकिन बिहार में बदलते राजनीतिक परिदृश्य के चलते निर्माण कार्य में इतनी देरी हुई। लेकिन अब जमीन हस्तांतरण के बाद एम्स निर्माण तेजी से होगा। लोकसभा चुनाव के दौरान दरभंगा की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने भी दरभंगा एम्स का गतिरोध जल्द दूर करने की बात कही थी।