बोधगया एयरपोर्ट पर ड्रग्स का सबसे बड़ा भंडाफोड़! बैंकॉक से आया यात्री 17 करोड़ के हाइड्रोपोनिक गांजे के साथ गिरफ्तार
Gaya News: बोधगया स्थित गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक को अंजाम दिया गया है। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने थाईलैंड से आई एक उड़ान के यात्री को 17 करोड़ रुपये की कीमत के विदेशी हाइड्रोपोनिक गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद नशीले पदार्थ की मात्रा करीब 17 किलोग्राम बताई जा रही है।
DRI को पहले से मिली खुफिया सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। जैसे ही थाई एयरवेज की उड़ान बैंकॉक से गया एयरपोर्ट पर उतरी, टीम ने संदिग्ध यात्री की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी। जांच के दौरान यात्री के बैग की गहन तलाशी ली गई, जिसमें अत्याधुनिक तकनीक से उगाया गया हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान महाराष्ट्र निवासी आकाश श्रीचंद सोहांडा के रूप में हुई है। अधिकारियों के अनुसार, हाइड्रोपोनिक गांजा सामान्य गांजे की तुलना में कहीं अधिक महंगा और खतरनाक माना जाता है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी मांग है और इसकी तस्करी प्रायः संगठित अंतरराष्ट्रीय गिरोहों के जरिए की जाती है।
इस कार्रवाई के बाद एयरपोर्ट प्रशासन और DRI के बीच सूचना साझा करने को लेकर असमंजस की स्थिति भी सामने आई है। गया एयरपोर्ट के निदेशक अवधेश कुमार ने बताया कि पटना से आई DRI टीम ने बिना पूर्व सूचना के कार्रवाई की। उनके अनुसार, उन्हें अनौपचारिक रूप से कम मात्रा में गांजा बरामद होने की जानकारी मिली, जबकि मीडिया रिपोर्ट्स में बड़ी बरामदगी की बात कही जा रही है।
वहीं DRI अधिकारियों का कहना है कि पूरी कार्रवाई गोपनीय खुफिया सूचना पर आधारित थी, ताकि तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोग सतर्क न हो सकें। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि आरोपी किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट के लिए कूरियर की भूमिका निभा रहा था।
फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। DRI यह पता लगाने में जुटी है कि यह खेप किसे सौंपनी थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।