बिहार में बीएड पास कैंडिडेट्स नहीं बन पाएंगे शिक्षक, 3.90 लाख अभ्यर्थियों की रिज़ल्ट पर लगी रोक
 

 

बीपीएससी और शिक्षा विभाग के बीच मंगलवार को बैठक हुई. बैठक में फ़ैसला लिया गया कि शिक्षक भर्ती में शामिल 3 लाख 90 हजार बीएड पास कैंडिडेट्स के रिजल्ट को रोक दिया जाए. अब सिर्फ डीएलएड का रिजल्ट 14 सितंबर को जारी होगा.

बता दें बिहार में 1.70 लाख पदों पर शिक्षकों की बहाली के लिए बीपीएससी की तरफ से भर्ती निकाली गई थी. 24 से 26 अगस्त तक शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन हुआ था. परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थियों को नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. शिक्षक भर्ती परीक्षा में कक्षा एक से पांचवी तक के लिए 3 लाख 90 हजार बीएड पास अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. कक्षा 1 से 5वीं तक के रिजल्ट पर फिलहाल बीपीएससी ने रोक लगा रखी थी और शिक्षा विभाग से सुझाव मांगे थे. बिहार में शिक्षक नियुक्ति से जुड़े अलग-अलग मुद्दों को लेकर बीपीएससी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच मंगलवार को बैठक हुई. जिसमें रिज़ल्ट पर रोक लगाने का फ़ैसला लिया गया.