कल जारी होगा बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी 

 

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 का परिणाम 31 मार्च तक आ जाएगा. शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर यादव ने बताया कि कल बिहार मैट्रिक का रिजल्ट जारी हो सकता है. उन्होंने बताया है कि बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर की ओर से दी गई मियाद के अंतिम दिन, यानी शुक्रवार 31 मार्च को रिजल्ट जरूर जारी हो जाएगा। बताया गया कि रिजल्ट बुधवार को ही जारी करने की तैयारी थी, लेकिन इसे टाल दिया गया. वहीं गुरुवार को रामनवमी के कारण रिजल्ट को एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया. 

बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं 14 फरवरी 2023 से शुरू हुई थी और 22 फरवरी 2023 तक चली थी. इस परीक्षा में लगभग 16 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. उन्हें अपने रिजल्ट का इंतजार हैं. वैसे बता दें रिजल्ट का ऐलान ऑफिशियल वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in और secondary.biharboardonline.com पर जारी किया जाएगा. छात्र यहां पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है. 

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पिछले साल 31 मार्च को जारी किया था. साल 2022 में 10वीं की परीक्षा में 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. कुल 79.88% छात्रों ने परीक्षा पास की थी.