बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी, शेखपुरा के मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने किया टॉप 

 

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार कुल 81.04 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. शेखपुरा के मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने टॉप किया है. वहीं दूसरे नंबर पर भोजपुर की नम्रता और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा रहीं. तीसरे स्थान पर नालंदा की संजू कुमारी, पश्चिमी चंपारण की भावना कुमारी और लखीसराय के जयानंदन कुमार पंडित रहे हैं.

आपको बता दें कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में टॉपर बने मोहम्मद रुम्मान अशरफ के आलावा भोजपुर की नम्रता और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा 486 अंक हासिल कर सेकेंड टॉपर बनीं हैं. वहीं नालंदा की संजू कुमारी, पश्चिम चंपारण की भावना कुमारी और लखीसराय के जयनंदन कुमार थर्ड टॉपर बने हैं. तीनों ने 484 अंक हासिल कर मैट्रिक की परीक्षा में पूरे बिहार में तीसरा स्थान हासिल किया है. 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा दी, जिसमें से कुल 81.04 फीसदी स्टूडेंट इस बार सफल हुए हैं.