बिहार: कोरोना के मद्देनजर CDPO की PT परीक्षा स्थगित
बिहार लोक सेवा आयोग यानी कि बीपीएससी ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सीडीपीओ के पद पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया। अगले महीने 6 फरवरी को सीडीपीओ के लिए पीटी परीक्षा होने वाली थी। बीपीएससी की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। बीपीएससी के संयुक्त सचिव और परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने खुद इससे संबंधित जानकारी दी।
बीपीएससी के संयुक्त सचिव और परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि अब इस परीक्षा के अप्रैल महीने में होने की संभावना है। हालांकि, आयोग ने परीक्षा को स्थगित करने का कारण नहीं बताया है लेकिन कोरोना के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। दरअसल, बीपीएससी पर भी कोरोना की जबरदस्त मार पड़ी है। उसके कई अधिकारी और कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए थे।
वहीं बड़ी तादाद में सीडीपीओ पद के लिए आवेदकों ने आवेदन दिया था। 50 पदों के लिए बीपीएससी के पास पौने दो लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं। पौने दो लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों को परीक्षा देने का इंतजाम करने के लिए बीपीएससी को 10 जिलों में सेटर बनाने पड़ते हैं। इसके लिए जो इंतजाम करने होते हैं उसे कोरोनाकाल में करने में परेशानी होगी। इतनी बड़ी संख्या में लोगों को परीक्षा देने के लिए अन्य जिलों में भी आना जाना होता है। एक जिले से दूसरे जिले में आना-जाना और ठहरना इसमें लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इधर, बीपीएसएसी को 67वीं बैच का पीटी एक्जाम भी अप्रैल में लेना है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि सीडीपीओ की पीटी परीक्षा का डेट भी उसके आसपास ही होगा।
बिहारवासियों को दिसंबर से ज्यादा भारी पड़ा जनवरी!- http://newshaat.com/bihar-local-news/january-was-heavier-than-december-for-the-people-of-bihar!c/cid6256635.htm