एक्शन मोड में सीएम नीतीश, विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए पटना से गयाजी रवाना
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रशासनिक सक्रियता के साथ लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं। विकास योजनाओं की प्रगति को लेकर वे खुद फील्ड स्तर पर नजर बनाए हुए हैं। इसी क्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री पटना से गयाजी के लिए रवाना हुए, जहां वे राज्य की विकास योजनाओं और बिहार के विकास मॉडल की समीक्षा को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक करेंगे।
गयाजी में होगी अहम समीक्षा बैठक
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, गयाजी में आयोजित इस बैठक में कई जिलों के जिलाधिकारी, विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शामिल होंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। बैठक में जिलेवार विकास कार्यों की प्रगति, योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति और संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इस दौरान मुख्य सचिव समेत राज्य सरकार के तमाम शीर्ष अधिकारी मौजूद रहेंगे।
योजनाओं की जमीनी हकीकत पर फोकस
बैठक का मुख्य उद्देश्य विकास योजनाओं की जमीनी स्थिति की समीक्षा करना और जहां कहीं अड़चनें हैं, उन्हें दूर करना है। मुख्यमंत्री अधिकारियों से सीधे फीडबैक लेकर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दे सकते हैं। माना जा रहा है कि समीक्षा के दौरान कुछ अहम प्रशासनिक और विकास से जुड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर गयाजी में प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।