Bihar: IIT बिहटा में कोरोना का विस्फोट, दो दर्जन छात्र और शिक्षक हुए संक्रमित
बिहार के पटना स्थित आईआईटी कैंपस में कोरोना विस्फोट हुआ है। बिहटा आईआईटी कैंपस में दो दर्जन छात्र और शिक्षक कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। सभी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस खबर के सामने आने के बाद से आईआईटी कैंपस में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पटना एम्स में कोरोना के तीन मरीजों की जान कोरोना से चली गई है। वहीं आज 18 नए मरीज एम्स में भर्ती हुए हैं। एम्स में कुल 73 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।
बिहटा आईआईटी कैंपस में दो दर्जन छात्र और शिक्षकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सभी को आइसोलेट किया गया है। फिलहाल सभी क्लासेज ऑनलाइन मोड में कर दी गई है। एक साथ इतनी संख्या में संक्रमित मिलने के बाद अन्य छात्रों और शिक्षकों की कोरोना जांच की जा रही है। वहीं सभी छात्रों को कोरोना वैक्सीन की डोज पूरा करने के लिए कॉलेज कैंपस में ही वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है।
पटना के बिहटा स्थित आईआईटी अम्हारा सेंटर में 20 से अधिक छात्र और प्रोफेसर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कॉलेज कैंपस में ही अलग से क्वॉरेंटाइन रूम की व्यवस्था की गई है जहां सभी को रखा गया है। कॉलेज के प्रभारी पीआरओ डॉक्टर राजेंद्र प्रमाणिक का कहना है कि नए वर्ष की पार्टी के बाद कोरोना विस्फोट हुआ है। बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमित नए मरीज पहले की अपेक्षा आज कुछ कम मिले हैं। बिहार में आज कुल 3526 कोरोना के नए मामले मिले हैं। जबकि पटना में 1035 नए केसेज सामने आए हैं। बिहार में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 33122 हो गई है।
IRCTC घोटाला मामला अब SC पहुंचा- https://newshaat.com/bihar-local-news/irctc-scam-case-now-reaches-sc-over-delay-in-hearing-in-low/cid6257059.htm