Bihar Election 2025: बाढ़ विधानसभा में RJD प्रत्याशी लल्लू मुखिया को झेलना पड़ा भारी विरोध, जनसंपर्क के दौरान हुआ पथराव- बोले, “जनता मालिक है, थप्पड़ भी मार दे तो कुछ नहीं कहूंगा”

 

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र प्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज़ हो गई है। प्रचार-प्रसार के दौर के बीच कई जगहों पर उम्मीदवारों के खिलाफ नाराज़गी भी खुलकर सामने आने लगी है। ऐसा ही एक मामला बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है, जहां राजद प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ़ लल्लू मुखिया को अपने ही क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, लल्लू मुखिया बुधवार को बाढ़ विधानसभा के बेढ़ना गांव में जनसंपर्क अभियान के तहत पहुंचे थे। इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके समर्थकों पर पथराव कर दिया। अचानक हुए इस हमले से अफरा-तफरी मच गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

जनता मालिक है, थप्पड़ भी मार दे तो कुछ नहीं बोलूंगा

घटना के बाद लल्लू मुखिया ने समर्थकों को संबोधित करते हुए संयम बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा, जनता हमारी मालिक है। अगर मालिक थप्पड़ भी मार दे तो हम कुछ नहीं कहेंगे। हमें संगठित रहना है और मतदान केंद्रों पर ध्यान देना है। किसी भी उम्मीदवार या समर्थक के साथ गलत व्यवहार नहीं होना चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से शांतिपूर्वक प्रचार करने और जनता का विश्वास जीतने की बात कही।

पथराव से एक समर्थक घायल

घटना में लल्लू मुखिया के एक समर्थक, मिथलेश यादव को चोट लगने की जानकारी सामने आई है। उन्हें स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया। बाढ़ थाना प्रभारी ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि पुलिस को पथराव की सूचना मिली थी और टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

“स्थिति वर्तमान में सामान्य है। अभी तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है,” थाना प्रभारी ने बताया।

क्या है मामला

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, जब राजद प्रत्याशी का काफिला बेढ़ना गांव पहुंचा, तो कुछ लोगों ने “लल्लू मुखिया मुर्दाबाद” के नारे लगाए। इसके बाद माहौल बिगड़ गया और पत्थर फेंके गए। हालांकि, ग्रामीणों और समर्थकों के सूझबूझ से स्थिति नियंत्रण में आ गई और काफिला बिना रुकावट आगे बढ़ गया।

बाढ़ क्षेत्र में यह घटना चुनावी माहौल को और गरमा गई है। एक ओर महागठबंधन प्रत्याशी लोगों से समर्थन जुटाने में लगे हैं, वहीं विरोध की यह झलक स्थानीय सियासत में नए संकेत दे रही है।