बिहार चुनाव 2025: दूसरे दिन भी सुस्त रही नामांकन प्रक्रिया, अब तक किसी उम्मीदवार ने नहीं भरा पर्चा
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की औपचारिक शुरुआत के साथ ही राज्य में सियासी हलचल तेज़ हो गई है। चुनाव आयोग की अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन प्रक्रिया कल से शुरू हो चुकी है, लेकिन पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल नहीं किया। आज नामांकन का दूसरा दिन है, ऐसे में सभी की नज़र अब उम्मीदवारों की हलचल पर टिकी है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर तय की गई है। 18 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि प्रत्याशी 20 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे।
पटना जिले की 14 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। इसके लिए पटना समाहरणालय के अलावा पटना सिटी, दानापुर, मसौढ़ी, पालीगंज अनुमंडल कार्यालयों और बिक्रम के बीडीओ कार्यालयों को नामांकन केंद्र बनाया गया है।
कड़ी सुरक्षा, सख्त निगरानी और करोड़ों की जब्ती
चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। पटना में 8.5 लाख से अधिक सुरक्षा और प्रशासनिक कर्मियों की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. और वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा ने सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
आचार संहिता लागू होते ही पूरे राज्य में निगरानी और जब्ती की कार्रवाई तेज़ कर दी गई है। अब तक लगभग ₹11.83 करोड़ की अवैध वस्तुएं और नकदी जब्त की जा चुकी हैं। इसमें शामिल हैं —
• नकद राशि: ₹20.06 लाख
• शराब: ₹661.43 लाख
• नशीले पदार्थ: ₹206.58 लाख
• कीमती वस्तुएं: ₹67.60 लाख
• फ्रीबीज़ और अन्य वस्तुएं: ₹327.00 लाख
प्रशासन ने मतदाताओं को किसी भी तरह के प्रलोभन से दूर रखने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। आबकारी, आयकर, नारकोटिक्स और सीमा शुल्क विभाग की टीमें चौकसी में जुटी हैं।
वोटरों के लिए हेल्पलाइन और जागरूकता अभियान शुरू
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने मतदाताओं के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया है। इस पर कॉल करके कोई भी व्यक्ति चुनाव से जुड़ी जानकारी या शिकायत दर्ज करा सकता है।
वहीं, मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान भी शुरू किया गया है। पोस्टर, रैली, नुक्कड़ नाटक और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है कि वे निर्भीक होकर मतदान करें।
जिलाधिकारी ने कहा- “लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत मतदाता हैं। हर वोट मायने रखता है, इसलिए सभी नागरिक बिना किसी भय या लालच के मतदान करें।”