बिहार चुनाव 2025: सकलोपा सभी सीटों पर लड़ेगी, मछुआरा और युवा समाज को मिलेगी अहम हिस्सेदारी

 

Mujaffarpur: सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी (सकलोपा) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ा ऐलान किया है। पार्टी ने तय किया है कि वह राज्य की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी। सकलोपा का चुनाव चिह्न ‘नाव’ होगा।

बैठक में हुआ फैसला

यह निर्णय बुधवार को पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष ऋषिकेश कश्यप निषाद ने की। इसमें नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव अक्षय वर्मा से आग्रह किया कि इस बार चुनाव में युवा और मछुआरा समाज की विशेष भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

सदस्यता अभियान और विकास का एजेंडा

बैठक में यह भी तय हुआ कि राज्यभर में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, ताकि पार्टी के विकास के मुद्दों को घर-घर तक पहुंचाया जा सके।

इन नेता रहे मौजूद

कार्यक्रम में प्रभात कुमार, पंकज कुमार, महेश सहनी, राजू कुमार, देवेंद्र पासवान, राजीव कुमार, अनमोल राय और अधिवक्ता संजीत कुमार सहित कई नेता मौजूद थे।