बिहार अभियंत्रण सेवा संघ द्वारा कार्यशाला का आयोजन होगा, सड़क सुरक्षा के विषय पर होगी चर्चा 

 

30 नवंबर को पटना के बोरिंग रोड स्थित अभियंता भवन में सुबह 11 बजे सड़क सुरक्षा विषय पर बिहार अभियंत्रण सेवा संघ द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। संघ के महासचिव ई0 राकेश कुमार ने जानकारी दी है कि इस कार्यशाला में सभी कार्य विभागों के अभियंता भाग लेंगे। कार्यशाला के माध्यम से सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलूओं पर विस्तृत चर्चा के साथ-साथ आवश्यक उपयोगी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यशाला का आयोजन केटालीन इन्फ्राप्रोडक्ट्स प्रा0 लि0, नागपुर के सौजन्य से कराया जा रहा है। कार्यशाला में विशेषज्ञों एवं अनुभवी अभियंताओं द्वारा विशेष व्याख्यान दिया जाएगा। कार्यशाला में विशेष रूप से अंतराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ ऑस्ट्रिया के ई० लिलियन जाँग, ऑस्ट्रेलिया के ई० ए० थैटे एवं सड़क सुरक्षा कंसलटेंट ई० डी० साहु अपने अनुभवों को प्रतिभागियों के साथ साझा करेंगे। कार्यशाला अभियंताओं विशेषकर पथ निर्माण से जुड़े अभियंताओं एवं संवेदकों के लिए लाभकारी सिद्व होगी। महासचिव ने विभिन्न विभागों में कार्यरत अभियंताओं से इस कार्यशाला में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया है।