बिहार सरकार ने 2 आईपीएस और 33 डीएसपी का ट्रांसफर, पटना एएसपी काम्या मिश्रा का भी तबादला 

 

बिहार सरकार ने बुधवार को 2 आईपीएस और 33 डीएसपी का ट्रांसफर कर दिया है. इसको लेकर गृह विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. पटना एएसपी काम्या मिश्रा जो 2019 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं. काम्या मिश्रा को सहायक पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग, पटना  भेजा गया है. वहीं औरंगाबाद की एएसपी और 2020  बैच की आईपीएस अधिकारी स्वीटी सहरावत को पटना एएसपी बनाया गया है. तबादले से जुड़ी पूरी लिस्ट देखिए...