बिहार के राज्यपाल को अब महामहिम कहकर नहीं किया जाएगा संबोधित, राजभवन सचिवालय ने इसको लेकर जारी की चिट्ठी 

 

बिहार के राज्यपाल को अब महामहिम कहकर नहीं बुलाया जाएगा. यानि अब कोई भी अपने संबोधन या लेखनी में राज्यपाल के लिए महामहिम शब्द का उपयोग नहीं कर पाएगा. अब राज्यपाल के लिए माननीय शब्द का उपयोग किया जाएगा. यानि राज्यपाल को भी विधायकों और मंत्रियों की तरह माननीय कहकर ही संबोधित किया जाएगा.

आपको बता दें कि राजभवन सचिवालय ने महामहिम शब्द को बदल दिया है. इसके स्थान पर माननीय लिखा जायेगा। संबोधन में महामहिम के स्थान पर माननीय शब्द का प्रयोग होगा. ठीक वैसे ही जैसे मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री आदि के लिए प्रयोग होता है. राज्यपाल सचिवालय (बिहार ) के तरफ से इसको लेकर पत्र भी जारी किया गया है. उसमें कहा गया है कि- अब तक राज्यपाल को लेकर उनके संबोधन में महामहिम शब्द का उपयोग किया जाता था. लेकिन अब महामहिम शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

इतना ही नहीं राज्य्पाल के नाम के आगे श्री अथवा श्रीमती का प्रयोग किया जाएगा. हालांकि विशेष परिस्थिति में केवल विदेश के राजनायकों के साथ शिष्टाचार भेंट आदि में महामहिम शब्द का प्रयोग किया जा सकेगा. लेकिन सरकारी टिप्पणी में महामहिम के स्थान पर अब माननीय राज्यपाल का प्रयोग किया जाएगा.