बेंगलुरु से पटना एयरपोर्ट पहुंचा तीन मजदूरों का पार्थिव शव,  मंत्री संतोष कुमार सिंह ने दी श्रद्धांजलि, बिहार सरकार देगी 2-2 लाख मुआवजा

 
मंत्री

बेंगलुरु से गोपालगंज के तीन मजदूरों का शव पटना लाया गया। एयरपोर्ट पर श्रम मंत्री संतोष कुमार मौजूद थे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया। साथ ही बिहार सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख मुआवजा देने की घोषणा की।

मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा, 'तीनों मजदूर एक निर्माण कंपनी में काम करते थे। मजदूरों के बीच आपसी लड़ाई-झगड़े के बाद उनकी मौत हो गई। चूंकि वे मजदूर थे, इसलिए श्रम मंत्रालय शवों को घर तक भेजने के लिए सारा खर्च उठाएगी। परिजनों को 2 -2 लाख रुपए का मुआवजा भी दिया जाएगा।'

इस दौरान संतोष कुमार सिंह ने कहा की वो श्रम संसाधन मंत्री हैं. जब उन्हें पता चला कि बेंगलुरु के मजदूर की मौत हुई है तो उन्होंने वहां के प्रशासन से बात की. मजदूर के परिजन से भी बात की गई. जिसके बाद विभाग की तरफ से व्यवस्था कर मजदूर के पार्थिव शरीर को हवाई जहाज से माध्यम से मंगवाने का काम किया गया है.

बेंगलुरु में ये गोपालगंज के मजदूर किसी कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम कर रहे थे. किसी आपसी विवाद की वजह से इन लोगों में मारपीट हुई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. हम लोग चाहते है की कहीं भी ऐसे परिवार के लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो, इसलिए सरकार की ओर से उनकी आर्थिक सहायता की जा रही है