Bihar news: समृद्धि यात्रा के बाद बेतिया में बड़ा फैसला, हर सोमवार और शुक्रवार होगी जनसुनवाई

 

Bihar news: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के बेतिया दौरे के बाद प्रशासन ने आम लोगों की सुविधा को लेकर कई अहम फैसलों की जानकारी दी है। पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी तरनजोत सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री के निर्देशों और जिले में शुरू होने वाली नई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से बताया।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की “सबका सम्मान–जीवन आसान (ईज़ ऑफ लिविंग)” नीति के तहत अब जिले में हर सोमवार और शुक्रवार को थाना, अंचल और जिला स्तर पर जनसुनवाई की जाएगी। इन दिनों अधिकारी तय समय पर बैठकर आम नागरिकों की समस्याएं सुनेंगे और शिकायतों का समय पर और प्रभावी समाधान किया जाएगा। यह व्यवस्था 19 जनवरी से अनिवार्य रूप से लागू होगी, ताकि लोगों को अपनी समस्याओं के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े।

कुमारबाग से हुई थी यात्रा की शुरुआत

जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने समृद्धि यात्रा की शुरुआत कुमारबाग से की थी। वहां उन्होंने वर्धन बायोगैस प्लांट का शिलान्यास किया। यह परियोजना नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार साबित होगी।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कुमारबाग औद्योगिक क्षेत्र के प्रस्तावित विस्तार का भी जायजा लिया। इससे आने वाले समय में औद्योगिक निवेश बढ़ने, नए रोजगार सृजित होने और क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

महिला श्रमिकों के लिए बनेगा आधुनिक हॉस्टल

मुख्यमंत्री ने कुमारबाग औद्योगिक क्षेत्र में 19 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले महिला श्रमिक हॉस्टल का भी शिलान्यास किया। इस हॉस्टल के बनने से फैक्ट्रियों में काम करने वाली महिला श्रमिकों को सुरक्षित, सुविधाजनक और सम्मानजनक आवास मिलेगा।

पुरानी घोषणाओं की भी हुई समीक्षा

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया कि विकास कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। समीक्षा बैठक में राज्य स्तर के अधिकारियों के साथ जिले के वरीय और जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में योजनाओं की प्रगति, आ रही बाधाओं और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा हुई।

थानों में बने आंगतुक कक्ष, आमजन को मिलेगी सुविधा

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि जिले के सभी थाना परिसरों में आंगतुक कक्ष का निर्माण पूरा कर लिया गया है। तय जनसुनवाई के दिनों में आम लोग इन कक्षों में बैठकर अपनी समस्याएं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के सामने रख सकेंगे। शिकायतों की जांच के बाद त्वरित कार्रवाई कर समाधान किया जाएगा। समृद्धि यात्रा के बाद पश्चिम चंपारण में प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक जन-हितैषी और सरल बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं।