Bihar news: 21 जनवरी से गेहूं बिक्री के लिए किसानों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, एमएसपी बढ़कर 2585 रुपये प्रति क्विंटल

 

Bihar news: बिहार सरकार के सहकारिता विभाग ने रबी विपणन मौसम 2026-27 के लिए गेहूं अधिप्राप्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य के किसान अब 21 जनवरी 2026 से गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं। इसके लिए कृषि विभाग के पोर्टल dbtagriculture.bihar.gov.in पर आवेदन की सुविधा दी गई है।

सरकार ने इस बार गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी की है। रबी विपणन मौसम 2026-27 के लिए गेहूं का एमएसपी 2585 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, जो पिछले वर्ष से 160 रुपये अधिक है। इससे किसानों को अपनी फसल का बेहतर दाम मिलने की उम्मीद है।

जिन किसानों ने पिछले साल इसी पोर्टल पर निबंधन कराया था, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। हालांकि, अगर भूमि विवरण या सदस्य संबंधी जानकारी में कोई बदलाव करना हो, तो किसान पोर्टल पर जाकर उसे सुधार सकते हैं।

सरकार ने भुगतान व्यवस्था को भी तेज और पारदर्शी बनाने का भरोसा दिया है। गेहूं बिक्री के बाद किसानों को 48 घंटे के भीतर पीएफएमएस प्रणाली के जरिए सीधे उनके बैंक खाते में पैसा भेज दिया जाएगा। किसान अपनी सुविधा के अनुसार पंचायत स्तर के पैक्स या प्रखंड स्तर के व्यापार मंडल में गेहूं बेच सकेंगे।

बताया गया है कि गेहूं की सरकारी खरीद 1 अप्रैल 2026 से शुरू होने की संभावना है। निबंधन या खरीद से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए किसान अपने प्रखंड के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी या संयुक्त निबंधक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा विभाग की हेल्पलाइन नंबर 0612-2200693 पर भी मदद ली जा सकती है।

सरकार का कहना है कि इस व्यवस्था से किसानों को समय पर भुगतान मिलेगा और उन्हें अपनी उपज का सही मूल्य प्राप्त होगा।