Bihar news: दो दिवसीय राष्ट्रीय कर सम्मेलन संपन्न, आयकर व जीएसटी के अहम मुद्दों पर हुई गहन चर्चा
Bihar news: बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के शताब्दी वर्ष के अवसर पर ऑल इंडिया फेडेरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टीशनर्स (ईस्टर्न जोन) के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय “राष्ट्रीय कर सम्मेलन” का आज सफलतापूर्वक समापन हो गया। सम्मेलन के दूसरे और अंतिम दिन विभिन्न महत्वपूर्ण कर विषयों पर कुल चार तकनीकी सत्र आयोजित किए गए।
चैम्बर अध्यक्ष एवं सम्मेलन चेयरमैन पी.के. अग्रवाल ने बताया कि पहले दिन चार तकनीकी सत्र आयोजित किए गए थे, जबकि दूसरे दिन के सत्रों में आयकर और जीएसटी से जुड़े मौजूदा और नए प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की गई।
सम्मेलन के पांचवें तकनीकी सत्र में देश के जाने-माने कर विशेषज्ञ सीए डॉ. गिरीश अहुजा ने आयकर अधिनियम 1961 और नए आयकर अधिनियम 2025 की तुलनात्मक जानकारी दी। उन्होंने खास तौर पर कैपिटल गेन और री-असेसमेंट से जुड़े प्रावधानों को सरल शब्दों में समझाया। उन्होंने कहा कि नए आयकर कानून से डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह पुराने कानून के अनुरूप ही है और इसे पहले से अधिक सरल बनाया गया है।
छठे सत्र में सीए आर.एस. कालरा ने आयकर अधिनियम 1961 और 2025 के तहत अनुमानित कराधान (Presumptive Taxation) पर चर्चा की। उन्होंने प्रीजम्पटिव इनकम पर टैक्स की गणना में हुए बदलावों की जानकारी दी, जिससे करदाताओं को नए नियमों को समझने में मदद मिली।
सातवें सत्र में सीए सुनील अग्रवाल ने जीएसटी के अंतर्गत डिस्काउंट और इंसेंटिव से जुड़े प्रावधानों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जीएसटी कानून में डिस्काउंट और इंसेंटिव का सही तरीके से लेखा-जोखा और टैक्स ट्रीटमेंट कैसे किया जाना चाहिए।
आठवां और अंतिम सत्र “ब्रेन ट्रस्ट” के रूप में आयोजित हुआ, जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार रस्तोगी, डी.वी. पैथी, डी.बी. गुप्ता, सीए राजेश मेहता और सीए ललित कुमार केजरीवाल ने ट्रस्टी के रूप में भाग लिया। इस सत्र का संचालन अधिवक्ता संजीव कुमार अनवर और सीए राजेश खेतान ने किया, जहां प्रतिभागियों के सवालों के व्यावहारिक समाधान बताए गए।
सम्मेलन के समापन अवसर पर ऑल इंडिया फेडेरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टीशनर्स (ईस्टर्न जोन) की कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों को उनके योगदान के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मेलन को कर सलाहकारों, अधिवक्ताओं, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और व्यापारियों के लिए अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताया गया।