Bihar Panchayat Elections: पंचायत आम चुनाव को लेकर हलचल तेज, दिसंबर 2026 तक मतदान की तैयारी
Bihar panchayat election: बिहार में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब पंचायत आम चुनाव को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक गतिविधियां तेज होने लगी हैं। लंबे समय से पंचायत चुनाव की तारीखों को लेकर चल रही अटकलों के बीच अब तस्वीर धीरे-धीरे साफ होती नजर आ रही है। सूत्रों के अनुसार राज्य में अगला पंचायत आम चुनाव दिसंबर 2026 तक कराए जाने की तैयारी है।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से संकेत दिए गए हैं कि पंचायत चुनाव से पहले सभी पदों के लिए नए सिरे से आरक्षण निर्धारण किया जाएगा। आरक्षण की यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।
आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद तय होगी चुनावी तारीख
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों का कहना है कि पंचायत स्तर के सभी पदों—मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य समेत अन्य पदों—के लिए आरक्षण निर्धारण तय समय-सीमा में पूरा कर लिया जाएगा। आयोग के संयुक्त निर्वाचन आयुक्त ने बुधवार को स्पष्ट किया कि पंचायत आम चुनाव 2026 को लेकर किसी प्रकार की असमंजस की स्थिति नहीं है और सभी संवैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए चुनाव कराए जाएंगे।
2021 में 11 चरणों में हुआ था पंचायत चुनाव
गौरतलब है कि इससे पहले बिहार में पंचायत आम चुनाव वर्ष 2021 में कराए गए थे। तब कुल 11 चरणों में मतदान हुआ था। निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने दिसंबर 2021 के अंतिम सप्ताह से लेकर जनवरी 2022 के पहले सप्ताह के बीच शपथ ग्रहण किया था। पंचायती राज अधिनियम के अनुसार पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल पांच वर्ष का होता है और कार्यकाल समाप्त होने से पहले नए चुनाव कराना अनिवार्य है।
दिसंबर 2026 से पहले होंगे पंचायत चुनाव
इसी कानूनी प्रावधान के तहत मौजूदा पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल दिसंबर 2026 में समाप्त हो रहा है। ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग की योजना है कि पंचायत आम चुनाव समय पर, यानी दिसंबर 2026 से पहले ही संपन्न करा लिए जाएं। फिलहाल आयोग स्तर पर चुनाव से जुड़ी प्रशासनिक और तकनीकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
राजनीतिक जानकारों की मानें तो पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य की सियासत में एक बार फिर स्थानीय मुद्दे केंद्र में आ जाएंगे और गांव-देहात की राजनीति में हलचल तेज हो जाएगी।