बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, 2104 अभ्यर्थियों हुए सफल 

 

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 67वीं संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 2 हजार 104 अभ्यर्थियों ने कामयाबी हासिल की है. इस मेन एग्जाम में शामिल हुए अभ्यर्थी BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 

आपको बता दें कि BPSC द्वारा इस परीक्षा का आयोजन 30 दिसंबर, 31 दिसंबर 2022 और 7 जनवरी 2023 को पटना के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. जिसका परिणाम जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थियों को लंबे समय से परिणाम का इंतजार था जो अब खत्म हो गया है. BPSC द्वारा सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों में अनारक्षित कोटा के 888 अभ्यर्थी, कमजोर वर्ग कोटि के 203, अनुसूचित जाति के 301 अनुसूचित जनजाति के 20 अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 352, पिछड़ा वर्ग के 277,पिछड़े वर्गों की महिला के 63 यानी कुल मिलाकर 2104 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। बता दें कि जल्द ही इंटरव्यू के लिए भी डेट जारी कर दिया जाएगा.