बिहार टॉक सीजन 4 का आयोजन, मंत्री मंगल पांडे और मंत्री प्रेम कुमार ने किया उद्घाटन 

 

इवेंटजिक मीडिया एवं अंशुल वेंचर्स के द्वारा बिहार टॉक सीजन 4 अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मान समारोह का आयोजन होटल मौर्या में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक चंदन राज,डॉक्टर कुमार राजेश रंजन, सहित कई सम्मानित अतिथि मौजूद रहे।

 वही टॉक शो के माध्यम से प्रगतिशील बिहार और विकसित बिहार पर चर्चा हुई। जिसमें स्पीकर के रूप में विधायक विनोद नारायण झा, विधायक संजय चौरसिया, विधायक संजय सरावगी, विधायक अनिल कुमार विधान पार्षद अनामिका सिंह मौजूद रही। वही युवा उद्यमी के रूप में दिलखुश कुमार, सऊदी अरब से अनिमेष, जदयू प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा, भाजपा प्रवक्ता कुंडल कृष्ण सहित कई लोगों ने बिहार के तरक्की के लिए अपने विचार रखें।

 कार्यक्रम के आयोजक चंदन राज ने कहा बिहार टॉक करने का हमारा मकसद यह है कि बिहार के लोगों को एक बेहतर मंच मिले और उन्हें समुचित सम्मान प्राप्त हो उनके सकारात्मक कार्यों के लिए लगातार हम लोग के लिए चौथा सीजन किया है। पूरे देश और विश्व करीब 25 सम्मानित लोगों को हम लोग हर बार बुलाते हैं। उनकी सफलता की स्टोरी सुनते हैं और उन्हें हम लोग सम्मानित करते हैं।

कार्यक्रम में डॉक्टर रिचा झा, डॉक्टर सोहन कुमार,डॉक्टर मंजरी,डॉक्टर के मंजू  संजीव कुमार डॉक्टर कुमार राजेश रंजन,डॉक्टर संजीव कुमार,लोकगीत गायिका नीतू नवनीत ऑक्सीजन मैन अभिनव भगत, अनिमेष प्रियदर्शी एवं तृषा भट्टाचार्य एमके नजीर आनंद शंकर बंटी सिंह श्रीकांत,अरविंद ठाकुर संजय कुमार यादव, पदमाराज भारद्वाज को अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मान से सम्मानित किया गया। वहीं  दूसरी और इस कार्यक्रम के मुख्य प्रोजेक्ट अंशुल वेंचर्स और असोसिश्योसन के रूप में आशीर्वाद इंजीकॉन,ज्वेलरी पार्टनर के रूप में जगमोहन लाल शिवरतन लाल ज्वैलर्स ऑटोमोबाइल पार्टनर के रूप में किरण ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड को प्रेजेंटर्स के रूप में इंडियन ऑयल,पावर्ड बाय इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट  पटना,को -स्पॉन्सर के रूप में सत्यदेव सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल,बीएमडी ग्रुप, स्कॉलर एबोर्ड  स्कूल, डीएनस होम प्राइवेट लिमिटेड गुरुदेव पैरामेडिकल कॉलेज हिमालय ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट, बर्मा फाउंडेशन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन स्कूल मंडल  मंडल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन मगध इंस्टीट्यूट शाहिद आईडीएफसी प्रचार फोटो फ्रेम, इवेंटजिक मीडिया आउटडोर हाईजैक के तौर पर मौजूद है वही स्पेशल गेस्ट में, डॉक्टर अमृता सिन्हा डॉ रमन झा डॉक्टर डॉ अजय गुप्ता विनय भूषण राय,सूरज साह मौजूद रहे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सदस्य के रूप में विकास कुमार डॉ राजेश कुमार अनुभूति वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।