87,774 पदों के लिए बिहार में आज से शिक्षक भर्ती परीक्षा, कैंडिडेट बोले- तैयारी तो पूरी बस पेपर लीक न हो

 

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का तीसरा चरण आज से शुरू हो गया है। आज एक पाली में परीक्षा हो रही है। दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ एग्जाम ढाई बजे तक चलेगा। 22 जुलाई तक तीसरे फेज के लिए परीक्षा होगी।एग्जाम से एक घंटे पहले एंट्री बंद कर दी गई। कैंडिडेट की पूरी जांच के बाद ही सेंटर में एंट्री मिली है। बीपीएससी ने पेपर लीक रोकने और कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए खास इंतजाम किए हैं।

इधर सेंटर में पहुंचे अभ्यर्थियों से जब बात की तो उन्होंने कहा कि तैयारी तो हमने अच्छे से की है। डर है तो पेपर लीक का।

बता दें कि प्रदेश के 27 जिलों में 404 सेंटर बनाए गए हैं। पटना में आज 26 केंद्रों पर परीक्षा हो रही है।​​​​​​ परीक्षा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अभ्यर्थियों पर नजर रखने के लिए कुल 10 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सभी सेंटर पर 100 मीटर की दूरी में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक धारा-144 लागू रहेगा।

19, 20 और 21 जुलाई को एक ही शिफ्ट में परीक्षा होगी। वहीं, 22 जुलाई को दो शिफ्ट में एग्जाम लिया जाएगा। पहले शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12:00 से लेकर 2:30 बजे तक होगी। इसके लिए पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। 87 हजार 774 पदों पर नियुक्ति के लिए लगभग छह लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

आज पहले दिन कक्षा 6 से 8 तक के लिए गणित और विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू की परीक्षा होगी। जिसमें करीब 2.30 लाख अभ्यर्थी आज परीक्षा देंगे। चारों दिन मिलाकर परीक्षा में लगभग 6 लाख के करीब अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं 20 जुलाई को प्राथमिक, 21 को माध्यमिक और 22 जुलाई को उच्च माध्यमिक के रिक्त पदों के लिए परीक्षा होगी।