Bihar Weather Report: शीतलहर से कांपा बिहार, कई जिलों में ऑरेंज-येलो अलर्ट, अभी राहत के आसार नहीं
Bihar Weather Report: बिहार इन दिनों भीषण ठंड और शीतलहर की गिरफ्त में है। ठंड का असर आम जनजीवन पर साफ दिख रहा है। सुबह से शाम तक लोग ठिठुरने को मजबूर हैं और घना कोहरा हालात को और मुश्किल बना रहा है। मौसम विभाग ने लोगों को बिना जरूरत घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना बेहद कम है।
बुधवार सुबह भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। कई दिनों से सूरज के दर्शन नहीं हो पाए हैं, जिससे ठंड और ज्यादा चुभने लगी है। शीतलहर के चलते कई जिलों में स्कूलों को बंद करने का फैसला भी लिया गया है, ताकि बच्चों को ठंड से बचाया जा सके।
कई जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने ठंड और कोहरे को लेकर बिहार के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी और दरभंगा जिलों में ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है। वहीं बक्सर, भोजपुर, पटना, नालंदा, अरवल, जहानाबाद, बेगूसराय, शेखपुरा, नवादा, गया, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
कोहरे की चपेट में पूरा प्रदेश
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को बिहार के 25 जिले कोल्ड-डे और घने कोहरे की चपेट में रहे। इनमें 12 जिलों में स्थिति ज्यादा गंभीर रही, जहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया, जबकि 13 जिलों में येलो अलर्ट लागू रहा। पटना, जहानाबाद, भागलपुर, जमुई, दरभंगा, खगड़िया, बक्सर समेत करीब 20 जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। कई जगहों पर दृश्यता 10 मीटर से भी कम दर्ज की गई, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ।
अभी 4–5 दिन और सताएगी ठंड
मौसम विभाग का अनुमान है कि राज्य में 28 दिसंबर तक घना कोहरा और शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है। अगले 4 से 5 दिनों तक सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। हालांकि अगले 2 से 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 1 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा। ऐसे में ठंड से तुरंत राहत मिलने की उम्मीद कम ही है।
मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने, गर्म कपड़े पहनने और बुजुर्गों व बच्चों का खास ख्याल रखने की अपील की है।