Bihar Weather Update: बिहार में ठंड का कहर शुरू! दिसंबर बोला, तैयार हो जाओ… अब मैं असली ठंड दिखाऊंगा
पटना से भागलपुर तक पारा फिसला
राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान लगातार नीचे जा रहा है।
• पटना का न्यूनतम तापमान 14.0°C दर्ज हुआ
• भागलपुर सबसे ठंडा रहा, जहां पारा 8.4°C तक लुढ़क गया
कई जिलों में तापमान पहले ही 10°C से नीचे पहुंच चुका है। सुबह की शुरुआत घने कोहरे से हो रही है, वहीं दिनभर चल रही पछुआ हवा माहौल को और भी ठंडा कर रही है।
आ रही है ठंड की असली दस्तक
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव होगा, लेकिन 15 दिसंबर के बाद ठंड अचानक चरम पर पहुंच सकती है।
• पछुआ हवा की रफ्तार 40 किमी/घंटा तक रहने का अनुमान
• हवा की तीव्रता सीधे शरीर में सिहरन उतारने वाली होगी
• तापमान में तेज गिरावट के साथ ठिठुरन में बड़ा इज़ाफा
19 दिसंबर के बाद हालात और सख़्त
बिहार मौसम सेवा केंद्र के निदेशक का कहना है कि 19 दिसंबर के बाद मौसम और बदतर हो सकता है।
• तापमान में तेज गिरावट
• हड्डी जमा देने वाली ठंड
• कोहरा इतना घना कि विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर तक सिमट सकती है
ऐसे में सड़क यातायात पर भी बड़ा असर पड़ने की पूरी आशंका है।
कई जिलों में कोहरे की चादर
अगले दो दिनों में इन जिलों में सुबह-शाम हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहेगा:
पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, बांका, पटना, गया, औरंगाबाद, सासाराम, कैमूर।
फिलहाल विजिबिलिटी 500 मीटर के आसपास बनी हुई है।
मौसम विभाग की चेतावनी
आने वाले दिनों में बिहार की फिज़ाओं में
• ठंडी हवा
• घना कोहरा
• और तीखी ठिठुरन
लौट-लौटकर परेशान करने वाली है। खासकर सुबह और देर शाम ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। विभाग ने बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।