बीजेपी नेता हरि भूषण ठाकुर बचौल को मिली जान से मारने की धमकी 
 

 

बिहार में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले बिस्फी के विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल को जान से मारने की धमकी मिली है. बुधवार की शाम सात बज कर सात मिनट पर विधायक जब अपने आवास पर थे उसी समय उनके मोबाइल पर एक अनजान फोन आता है, जिसका नम्बर विदेश का था. विधायक ने जब फोन उठाया तो उधर से लगातार गालियों की बौछार शुरू हो गई और फोन करने वाले ने विधायक की हत्या तक की धमकी दे डाली. वहीं इस घटना के बाद सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है.

आपको बता दे कि हरी भूषण ठाकुर बचौल में कहा कि उन्हें जो कॉल आया उसमे कहा गया की नमाज के ऊपर वह बकवास करना बंद करें. अगर वह ऐसे विवादित मुद्दों के साथ एक खास वर्ग पर बोलना बंद नहीं करेंगे तो बोलती बंद कर दी जाएगी. खुद बीजेपी विधायक को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि उन्हें फोन पर धमकी मिलेगी. धमकी भरी कॉल को लेकर बीजेपी विधायक ने सचिवालय थाना को पत्र लिखा है और प्राथमिकी दर्ज कराई हैं. उन्होंने कहा है कि हम किसी धमकी भरी कॉल से डरने वाले नहीं हैं हम अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे.

Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/prashant-kishor-once-again-wants-to-work-with-chief/cid6039513.htm