भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर का तीखा बयान, कहा- “डर और झूठ की राजनीति कर रहा है विपक्ष

 

Patna: बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। महागठबंधन द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर दी जा रही कथित धमकियों पर भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड विधायक हरीभूषण ठाकुर बचोल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। अपने बयान में हरीभूषण ठाकुर ने कहा, "महागठबंधन के नेता झूठ की राजनीति कर रहे हैं। यह लोग धमकी नहीं दे रहे, बल्कि झूठ फैला रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल और उसका गठबंधन कभी भी बिहार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार नहीं कर सकता, यह हमें भली-भांति पता है।"

उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष संस्था है और किसी राजनीतिक दबाव में आने वाला नहीं है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि जो योग्य और सही उम्मीदवार हैं, वही चुनावी सूची में रहेंगे और जो अवैध या गलत तरीके से शामिल हैं, उन्हें बाहर कर दिया जाएगा। हरीभूषण ठाकुर ने महागठबंधन की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि, "इनको सबसे बड़ी तकलीफ इस बात से है कि बांग्लादेशियों का नाम मतदाता सूची से क्यों हटाया जा रहा है।" उन्होंने दावा किया कि यही डर उन्हें ऐसे बयान देने को मजबूर कर रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद महागठबंधन हताश है और अब डर के कारण चुनाव बहिष्कार जैसी बातें कर रहा है। इस बयान के बाद राज्य की राजनीति में बयानबाजी का दौर और तेज होने की संभावना है।