तेजस्वी के दरवाज़े पर दिखा BJP विधायक का बेटा… काली SUV में कौन बैठा था?
Patna: बिहार की राजनीति में मंगलवार को एक दिलचस्प दृश्य देखने को मिला। दरभंगा के अलीपुर से बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव का नाम अचानक चर्चा में आ गया, जब खबर आई कि उनके बेटे को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी आवास के बाहर सुरक्षाकर्मियों से बातचीत करते देखा गया।
पास में खड़ी एक काली SUV में कथित तौर पर खुद मिश्री लाल यादव मौजूद थे। लेकिन जैसे ही मीडिया के कैमरे वहां पहुंचे, मुलाकात टल गई और विधायक बाहर नहीं आए। बस, फिर क्या था सियासी गलियारों में सवाल उठने लगे कि क्या मिश्री लाल यादव महागठबंधन का रुख करने वाले हैं, या यह महज़ एक इत्तेफ़ाक था?
मिश्री लाल का सफाई बयान
मिश्री लाल यादव ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “मेरे बारे में झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं। मैं तेजस्वी के आवास के पास गाड़ी में नहीं था। मैं पटना हाईकोर्ट में काम से गया था और फिर सीधे अपने क्षेत्र लौट रहा था। मेरा बेटा वहां गया था या नहीं, इसकी मुझे जानकारी नहीं।”
राजनीतिक सफर और विवाद
मिश्री लाल यादव 2003 से 2009 तक बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे। 2020 में विकासशील इंसान पार्टी से विधानसभा चुनाव जीते और 2022 में बीजेपी में शामिल हो गए। हालांकि, उनका नाम विवादों से भी जुड़ा रहा- 20 जून 2025 को एक पुराने मामले में दो साल की सजा मिलने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म कर दी गई थी। लेकिन 18 जुलाई 2025 को पटना हाईकोर्ट ने निचली अदालत का आदेश निरस्त कर दिया और उनकी सदस्यता बहाल हो गई।
कयासों का बाज़ार गरम
तेजस्वी के आवास के बाहर बेटे की मौजूदगी ने राजनीतिक अटकलों को हवा दे दी है। बिहार की राजनीति में, जहां पाला बदलना कोई नई बात नहीं, वहां एक गाड़ी का कुछ मिनट रुकना भी सुर्खियां बना देता है। फिलहाल, मिश्री लाल के इंकार के बावजूद, अफवाहों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही।