BPSC ने जारी किया नया एग्जाम कैलेंडर: नवंबर-दिसंबर में होगी स्पेशल टीचर भर्ती परीक्षा, जानिए पूरी डिटेल

 

Patna: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी आने वाली भर्तियों के लिए नया परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में नवंबर-दिसंबर 2025 तक कई बड़ी परीक्षाओं की तारीखें तय की गई हैं। सबसे अहम है स्पेशल स्कूल टीचर भर्ती परीक्षा, जिसके जरिए 7279 पदों पर बहाली होगी।

स्पेशल स्कूल टीचर भर्ती 

BPSC के मुताबिक, बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2025 में होगी। इस परीक्षा के जरिए: 

  • कक्षा 1 से 5 के लिए 5534 शिक्षक
  • कक्षा 6 से 8 के लिए 1745 शिक्षक

बहाली और वेबसाइट

  • आवेदन की अंतिम तारीख: 28 जुलाई 2025
  • आधिकारिक वेबसाइट: bpsc.bihar.gov.in

BPSC 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा–अब डेट कन्फर्म

  • लंबे इंतजार के बाद 71वीं प्रीलिम्स की तारीख भी घोषित हो गई है।
  • परीक्षा की तारीख: 13 सितंबर 2025
  • BPSC ने साफ कर दिया है कि परीक्षा तय तारीख पर ही होगी।

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती-आयुर्वेद और यूनानी कॉलेजों में पद खाली

  1. राजकीय तिब्बी कॉलेज, पटना में 15 पदों पर नियुक्ति होगी।
  • आवेदन की आखिरी तारीख: 25 अगस्त 2025
  1. पटना और बेगूसराय के आयुर्वेदिक कॉलेजों में 88 असिस्टेंट प्रोफेसर पद खाली हैं।
  • आवेदन की आखिरी तारीख: 8 अगस्त 2025

बाकी भर्तियों की भी डेडलाइन फिक्स

BPSC के नए कैलेंडर में बाकी परीक्षाओं की भी तारीखें तय कर दी गई हैं:

पद का नाम रीक्षा तिथि
मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (28 पद) 9-10 अगस्त 2025
वाइस प्रिंसिपल (आईटीआई - 50 पद) 17 अगस्त 2025
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (41 पद) 10 सितंबर 2025
एलडीसी भर्ती परीक्षा 20 सितंबर 2025
मिनरल डेवलपमेंट ऑफिसर 9-10 अगस्त 2025

 परीक्षा की डेट नहीं बदलेगी

आयोग ने साफ कहा है कि कोई भी परीक्षा टाली नहीं जाएगी। सभी परीक्षाएं तय तारीख पर ही कराई जाएंगी, ताकि समय पर नियुक्तियां पूरी हो सकें और विभागों में रिक्तियों को भरा जा सके।

अभ्यर्थियों के लिए क्या मतलब है ये कैलेंडर? 

अब जबकि पूरा शेड्यूल सामने है, उम्मीदवारों के पास अपनी तैयारी को रणनीति से आगे बढ़ाने का बेहतरीन मौका है। परीक्षा की तारीख तय होने से अब टालमटोल की कोई गुंजाइश नहीं बची है।