गंगा नदी में डूबने से BPSC टीचर की मौत, साथी बोले-चिल्लाते रहे, बचाने कोई नहीं आया
 

 

दानापुर में गंगा नदी में डूबने से एक सरकारी टीचर की मौत हो गई। जिला प्रशासन पटना को शुक्रवार सुबह 8:45 बजे यह सूचना प्राप्त हुई कि दानापुर अनुमंडल स्थित गंगा नदी के नासरीगंज घाट पर एक टीचर नाव पर चढ़ते वक्त पैर फिसलने से नदी में डूब गए। शिक्षक का नाम अविनाश कुमार, पिता राज करण प्रसाद है और वह सरथुआ पटना के निवासी हैं। ये उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय छोटा कासिमचक में पदस्थापित हैं।

अविनाश सुबह 8 बजे अपने साथियों के साथ स्कूल जा रहे थे। उनके साथ जा रहे शिक्षकों ने बताया कि 'उन्होंने अपनी बाइक नाव पर रखी, इसके बाद वे चढ़ने लगे। इसी दौरान पीछे से दूसरी नाव ने हमारी नाव को टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही अविनाश गंगा में गिर गए। हमने मदद के लिए चिल्लाया, लेकिन एक भी नाविक मदद के लिए आगे नहीं आया। हमें और अविनाश दोनों को तैरना नहीं आता था '

अविनाश का चयन BPSC TRE 1 के जरिए हुआ था। उन्होंने 18 नवंबर 2023 जॉइन किया था। इस हादसे के बाद शिक्षकों में काफी आक्रोश है।

जिलाधिकारी के निदेश पर अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक, दानापुर भी घटना स्थल पर गए. जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना अपर जिला दण्डाधिकारी (आपदा प्रबंधन), पटना सहायक पुलिस अधीक्षक, दानापुर तथा अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर को खोज अभियान की रिपोर्ट लेने को कहा गया है।