राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के अभिभाषण के साथ बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू 
 

 

बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. इस मौके पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर  ने दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित किया. राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में बिहार सरकार की उपलब्धियां गिनाई. राज्यपाल ने कहा कि बिहार सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है. निगरानी के लिए कई निगरानी कोषांग का गठन किया गया है. शराबबंदी को लेकर सशक्त अभियान चलाया जा रहा है. 

आपको बता दें कि पहले दिन राष्ट्रगान से सदन की शुरआत हुई. विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि लोक महत्व के विषयों एवं प्रश्नों पर सदस्य सार्थक चर्चा करें. शोरगुल से अपनी बात को मनवाने का प्रयास करना या संख्या बल से शक्ति दबाव दिखाना दोनों लोकतंत्र की आत्मा को आहत करती है. इसलिए सदन में स्वस्थ वातावरण बनाए रखने का प्रयास करें, मुझे उम्मीद है कि इस सत्र में हम शांतिपूर्ण ढंग से एक दूसरे का साथ सहयोग कर सार्थक हल ढूंढने का प्रयास करेंगे.