सीबीएसई की प्राइवेट स्कूलों को चेतावनी, बच्चों को अगर ड्रेस और किताबें बेची तो खत्म हो जाएगी मान्यता
सीबीएसई ने प्राइवेट स्कूलों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह केवल पढ़ाने का काम करें. किताब, कॉपी, ड्रेस और बैग बेचने का काम ना करें. यदि कोई ऐसा करता हैं तो उनके स्कूल की मान्यता रद्द कर दी जाएगी. वैसे बता दें ये चेतावनी सभी प्राइवेट स्कूलों को दी गई है.
आपको बता दें कि सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि स्कूल किसी भी सूरत में बच्चों या अभिभावकों पर दबाव नहीं डाल सकते हैं. अभिभावक अपनी मर्जी से जहां से किताब और यूनिफार्म लेना चाहे ले सकते हैं. सूचना के अधिकार के तहत सीबीएसई बोर्ड ने अभिभावकों को यह जानकारी दी है. रिपोर्ट्स के अनुसार 1 अगस्त से इस कानून को लागू कर दिया गया है. सीबीएसई ने लोगों से अपील की है कि अगर आपके बच्चों को स्कूल में ड्रेस या कॉपी किताब खरीदने के लिए बाध्य किया जाता है तो आप बोर्ड के पास कंप्लेंट कर सकते हैं और इसके बाद एक्शन लिया जाएगा.
बता दें प्राइवेट स्कूलों में ड्रेस और किताबों की खरीदी के लिए बच्चों को प्रताड़ित किया जाता है. प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई के लिए अभिभावक को एक बड़ा हिस्सा ड्रेस और किताबों पर खर्च करना पड़ता है, साथ ही बच्चों के पैरेंट्स को मजबूर किया जाता था कि वह यह सारी चीजें या तो स्कूल से या स्कूल द्वारा तय किए गए दुकानों से ही खरीदे। देश भर में चल रहे इस स्कूलों के इस कमाई को धंधे को रोकने के लिए अब सीबीएसई ने बड़ा कदम उठाया है.