छेदी पासवान ने बिहार सरकार को लिखा पत्र, कहा- सर्वे कराकर आदिवासी जातियों को दिया जाए जाति प्रमाण पत्र
सासाराम सांसद छेदी पासवान ने नियम 377 के अधीन बिहार सरकार को एक पत्र लिखा है. उस पत्र में लिखा हैं कि, बिहार के रोहतास एवं कैमूर जिला सहित पुरे राज्य पुरेमें समतल भूमि पर बेस खरवार आदिवासी जातियों के प्रमाण पत्रों को बिहार सरकार के अंचल पदाधिकारियों द्वारा निर्गत नहीं किया जा रहा हैं.
आपको बता दे इन खरवार जातियों के पास 1970 का पैतृक खतियान में खरवार जाति अंकित है, परंतु संबंधित पदाधिकारियों द्वारा 1910 के खतियान का जिक्र करते हुए निरस्त कर दिया जाता हैं. अंततः माननीय महोदय से आग्रह है कि बिहार के रोहतास एवं कैमूर जिला सहित पुरे राज्य में समतल भूमि पर बसे आदिवासी खरवार जातियों का संबंधित मंत्रालय द्वारा सर्वे कराकर जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने की कृपा की जाए.
Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/rakesh-tikait-will-come-to-patna-on-january-10-will-bow-his/cid6040640.htm