बीपीएससी की 69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए बच्चे 15 जुलाई से कर सकते है आवेदन

 

बीपीएससी की ओर से 69वीं  संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि जारी कर दी गई है. संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई से लिया जाएगा. इसके लिए आयोग ने नोटिस जारी कर दी है. ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 5 अगस्त निर्धारित की गई है. यह पहली ऐसी परीक्षा होगी जिसमें समान प्रकृति के कई परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा एक साथ ली जाएगी. जिनमें 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी शामिल है. 

आपको बता दें कि आवेदन के लिए उम्मीदवारों को बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://bpsc.bih.nic.in या सीधे अप्लीकेशन पोर्टल http://onlinebpsc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन करना होगा. इस दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित 600 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा. आरक्षित वर्गों के लिए 150 रुपये शुल्क है. वैसे बीपीएससी के जारी कैलेंडर के अनुसार बीपीएससी 69वीं पीटी परीक्षा का आयोजन सितंबर महीने में 30 तारीख को होगा. जबकि बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 9 दिसंबर 2023 से 16 दिसंबर 2023 तक होगा.