बच्चों का इंतजार आज होगा खत्म, बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट दोपहर 1.15 बजे हो जाएगा जारी 

 

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आज दोपहर 1.15 बजे जारी किया जाएगा. बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट  http://Biharboardonline.bihar.gov.in पर आज जारी होगा. रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री प्रो० चन्द्रशेखर करेंगे. साथ ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर भी मौजूद रहेंगे.

मैट्रिक परीक्षा में इस बार 16.37 लाख परीक्षा शामिल हुए थे. इसमें 8 लाख 31 हजार 213 छात्रा और 8 लाख 3 हजार 201 छात्र शामिल हुए थे। 16.37 लाख परीक्षार्थियों के लिए 1500 परीक्षा केंद्र बनाया गया था। 14 फरवरी से 22 फरवरी तक दोनों पालियों में परीक्षा आयोजित की गई थी. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार इंटर की तरह मैट्रिक का रिजल्ट भी बेहतर रहेगा. 

आपको बता दें इससे पहले बिहार बोर्ड ने 21 मार्च को इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था. इसके बाद से मैट्रिक के छात्र और छात्राएं अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जिसके बाद आज उनका इंतजार खत्म होने वाला है.