चिराग पासवान का नीतीश सरकार पर हमला: जिस सरकार का समर्थन कर रहा हूं, वहां अपराध बेकाबू हो चुका है

 

Patna: बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर अब एनडीए के भीतर से भी सवाल उठने लगे हैं। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को राज्य सरकार पर कड़ा प्रहार किया और कहा कि, "मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का हिस्सा हूं, जहां अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा।"

अपराध पर काबू जरूरी, नहीं तो अंजाम बुरा होगा

चिराग पासवान ने साफ कहा कि, बिहार में अपराध बेलगाम हो गया है। सरकार और प्रशासन इन घटनाओं पर लगाम लगाने में पूरी तरह असफल साबित हो रहे हैं। अगर यही हाल रहा तो बिहार की स्थिति भयावह हो जाएगी। सरकार को बदनाम करने की साजिश भी हो सकती है हालांकि उन्होंने एक संतुलित रुख अपनाते हुए कहा, यह भी हो सकता है कि कुछ लोग चुनाव के चलते सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हों। लेकिन चाहे जो भी कारण हो, ज़िम्मेदारी प्रशासन की बनती है कि वह स्थिति पर काबू पाए।

या तो मिलीभगत है या फिर प्रशासन निकम्मा हो गया

चिराग का बयान तब और गंभीर हो गया जब उन्होंने प्रशासन पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा, या तो अपराधियों और प्रशासन की मिलीभगत है, या फिर प्रशासन पूरी तरह निकम्मा हो गया है। अब तो लग रहा है कि बिहार और बिहारियों की सुरक्षा इनसे संभल नहीं रही।

राज्य में भय का माहौल

केंद्रीय मंत्री ने चिंता जताते हुए कहा कि हत्या, लूट, अपहरण, डकैती और बलात्कार जैसी घटनाएं अब रोजमर्रा की बात हो गई हैं।लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। यह बेहद खतरनाक संकेत है।

बिहार सरकार समय रहते कदम उठाए चिराग पासवान ने नीतीश सरकार से अपील करते हुए कहा, अब भी वक्त है कि सरकार चेत जाए और अपराध पर लगाम लगाने के लिए ठोस कार्रवाई करे। नहीं तो हालात काबू से बाहर हो सकते हैं।

पिछले कुछ महीनों में बिहार में जघन्य आपराधिक घटनाओं में तेज़ी देखी गई है।

  • कई सामूहिक हत्याएं
  • एंबुलेंस गैंगरेप
  • बैंक और एटीएम लूट
  • बच्चियों के अपहरण

इन घटनाओं को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है, और अब एनडीए के नेता भी सवाल उठाने लगे हैं।