खुले में नमाज पर रोक लगाने को लेकर CM नीतीश ने दिया जवाब
देश के कुछ राज्यों में इन दिनों जुम्मे पर खुले में नमाज पर रोक लगाने को लेकर राजनीति परवान पर है. वहीं बिहार भी इससे अछूता नहीं है. हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बीजेपी नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल ने खुले में नमाज पढ़ने पर रोक लगाने की मांग की थी जिसपर नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. नीतीश कुमार ने इसे बेकार की बात बताया है.
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कहीं कोई पूजा करता है, कहीं गाता है. सभी के अपने-अपने विचार हैैं. हम इन सब चीजों को ऐसा मानकर चलते हैैं कि सबको अपने ढंग से करना चाहिए. अभी जब कोरोना को लेकर गाइडलाइन दिया गया था तो कोई बाहर नहीं जा रहा था. अब फिर कोरोना का दौर बढ़ेगा तो पुन: गाइडलाइन जारी होगी. कोई एक धर्म की बात नहीं है. सबको इसका ध्यान रखना चाहिए.
दरअसल बीजेपी नेता और विधायक हरिभूषण ठाकुर ने सीएम नीतीश कुमार से मांग की थी कि हरियाणा की तर्ज पर बिहार में भी खुले में नमाज पर रोक लगनी चाहिए, बचौल ने कहा था कि शुक्रवार को बेवजह सड़क को जाम कर देना, सड़क पर आकर नमाज पढ़ना गलत है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी आस्था है तो हम घर में पढ़ें, मस्जिद में पढ़ें. मस्जिद क्यों है? बीजपी विधायक ने कहा कि हरियाण के सीएम खट्टर इस काम के लिए धन्यवाद के पात्र हैं कि उन्होंने खुले में नमाज को रोकने की बात कही है.
Read more at: https://newshaat.com/national-news/lakhimpur-violence-revealed-in-sit-investigation/cid6025503.htm